Dakhil Kharij Online Apply 2025: दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन करें।

Dakhil Kharij Online Apply 2025: दाखिल खारिज जमीन का एक महत्‍वपूर्ण कानूनी दस्‍तावेज है। इस दस्‍तावेज से जमीन के जमीनदार का मालिकाना हक पता चलता है। यदि आप भी जमीन का दाखिल खारिज करवाने के बारे में संपूर्ण प्रक्रिया जानना चाहते है, कि आप को कोन-कोन दस्‍तावेज की लगेगा, कहॉं से आवेदन करना है, आवेदन की स्थिति कैसे देखनी है, तो आपको इस लेख मे ये सभी जानकारी मिल जाएगी। आप कृपया इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े।

Dakhil Kharij Online Apply 2025 Short Details.

आर्टिक्‍ल का प्रकार दाखिल खारिज ऑनलाइन के संबंध में
लेख का नाम 2025 में दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन करें।
अधिकारी बेवसाइट biharbhumi.bihar.gov.in
राज्य (State) बिहार (Bihar)
किस विभाग के द्वारा राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग
विभाग का पता (Department Address) राजस्व और भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार, पुराना सचिवालय, बेली रोड, पटना – 8000015
ओवदन करने का तरीका (Application Process) ऑनलाइन (Online)
राजस्‍व विभाग हेल्‍पलाइन नंबर 1800-3456-215
ई-मेल आईडी (EMail Id) emutationbihar@gmail.com

Dakhil Kharij 2025 । दाखिल खारिज क्‍या है।

जमीन के स्वामित्व में बदलाव या हस्तांतरण करने के लिए बिहार सरकार एवं राजस्व भूमि सुधार विभाग का यह एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। जिसे म्यूटेशन ऑफ़ प्रॉपर्टी भी कहते है। दाखिल खारिज प्रक्रिया की मदद से संपत्ति (प्रॉपर्टी) के मालिकाना हक को नए मालिक (खरीदार) के नाम पर ट्रांसफ़र करने के सभी जानकारी को सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किया जाता है।

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

जमीन का दाखिल खारिज के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन की प्रक्रिया को करना होता है। इसके साथ ही जरुरी दस्‍तावेजों की भी जरुरत परती है। दाखिल खारिज की प्रक्रिया सभी राज्‍य में अलग-अलग होती है। जमीन की रजिर्स्‍टी होने के बाद कम से कम 35 से 40 दिन में दाखिल खारिज करवा लेना चाहिए।

Dakhil Kharij Benefits । दाखिल खारिज के क्‍या लाभ है।

जमीन की दाखिल खारिज करने के बाद आप को सरकार के द्वारा इन सभी चीजो का लाभ प्राप्‍त होता है। जो निम्‍न प्रकार के है। 

  • जमीन का दाखिल खारिज करने के बाद दाखिल खारिज करने वाले व्यक्ति का जमीन पर मालिकाना हक हो जाता है।
  • बिहार सरकार के द्वारा जब प्रॉपर्टी का अधिग्रहण किया जाता है, तो उस समय मिलने वाली मुआवजा पहले मलिक को नहीं बल्कि दाखिल खारिज करने वाले को दिया जाता है।
  • बिहार सरकार के द्वारा प्रॉपर्टी पर लगने वाले टैक्स से दाखिल खारिज करने के बाद बचा जा सकता है।
  • जमीन का दाखिल खारिज कर लेने के बाद बिजली और पानी जैसी सुविधा का कनेक्शन ले सकते है।
  • जब आप जमीन का दाखिल खारिज करवा लेते है, तो आप बैक से लॉन भी ले सकते है।

इन्‍हें भी पढ़े: 

Dakhil Kharij आवेदन करने के लिए जरुर दस्‍तावेज।

जब भी आप अपनी जमीन के लिए दाखिल खारिज आवेदन करने जाते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए ये सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होनी चाहिए ताकि आप बहुत ही आसानी से अपने जमीन के दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

  • ज़मीन की रजिस्ट्री की कॉपी (Registry Copy)
  • खरीदार का आधार कार्ड
  • विक्रेता का आधार कार्ड
  • ज़मीन का नक्शा (Bhu Naksha)
  • लगान रसीद (tax receipt)
  • पिछले मालिक का खतियान (Khatiyan)
  • अगर ज़मीन खरीदी गई है, तो बैनामा की कॉपी
  • दर कबाला (Deed Document)

Dakhil Kharij Online Apply Process । दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन कैसे करे।

यदि आप भी ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए आप को नीचे दिए गए प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इन प्रक्रिया की मदद से आप जमीन के दाखिल खारिज को ऑनलाइन आवेदन कर पाएगें।

Bihar Bhumi Home Page
Bihar Bhumi Home Page
  • अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको कई विकल्प जैसे: ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करें, दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें, भू लगान, जमाबंदी पंजी देखें आदि मिलेंगे।
Bihar Bhumi Home Page Options
Bihar Bhumi Home Page Options
  • आपको ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करें वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको Online Services Login का एक सेक्‍सन मिलेगा।
Online Services Login
Online Services Login
  • यदि आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आप मोबाइल नंबर और कैप्चा को डालकर साइन इन वाले बटन पर क्लिक कर ले।
  • इसके बाद आप को मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा उसे डालकर साइन कर ले। 
dakhil kharij otp mobile login
dakhil kharij otp mobile login
  • इसके बाद आप के सामने एक नया पेज होगा। जिसमें सभी चीजे रहेगी।
Bihar Bhumi Home Page Options
Bihar Bhumi Home Page Options
  • अब आप को ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें वाले ऑप्‍सन पर क्लिक करना है। 
  • क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज ऑपेन हो जाएगा। आप दिशानिर्देश को एक बार जरुर पढ ले।
mutation online process
mutation online process
  • आप को दो विकल्‍प मिलेगा दाखिल खारिज नया आवेदन करें / ड्राफ्ट देखें। आप अपने अनुसार सलेक्‍ट कर ले। इससे पहले जिला और अंचल को सलेक्‍ट कर लें। 
  • अब आप दाखिल खारिज नया आवेदन करें बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आप को Application for Online Mutation का एक पूरा फॉर्म मिलेगा जिसमें आप को। 
    • Applicant Details
    • Plot Details
    • Buyer Details
    • Seller Details
    • Document Details
  • इन सभी फॉर्म में आप को सभी जानकारी को भरना हैं। 
mutation form
mutation form
  • इसके बाद आप को जो भी जरुरी दस्‍तावेज होते है। उनको उपलोड करना है।
  • इसके बाद आप को Buyer (खरीदार) का माेबाइल नंबर को बेरिफाइ करना होगा।
  • इसके बाद आप Preview & Sumit वाले बटन पर क्लिक कर के आवेदन फॉर्म को समिट कर दें। 
  • आप कुछ इन प्रक्रिया की मदद से Dakhil Kharij apply कर पाएगें। 

Dakhil Kharij Status Check कैसे करें।

यदि आपने भी अपने जमीन के दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप की मदद से आप अपने दाखिल खारिज के आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको बिहार भूमि के अधिकारी वेबसाइट पर आ जानी है।
  • अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज APPLICATION STATUS OF MUTATION (म्युटेशन आवेदन की स्तिथि) का ओपन हो जाएगा।
mutation online status
mutation online status
  • अब आपको जिला, अंचल और वित्तीय वर्ष डाल के Proceed वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • आप कई विकल्प की मदद से मोशन आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं जैसे केस नंबर से खोजे, डीड नंबर से खोजे, मौजा से खोजे, प्लाट नंबर से खोजे।
  • यह सभी विकल्प के माध्यम से आवेदन की स्थिति देख सकते हैं आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर ले।
  • कोई एक विकल्प सेलेक्ट करने के बाद कैप्चा को भर के सर्च वाले बटन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने सिलेक्ट किए गए विकल्प के अनुसार सभी आवेदन की स्थिति देख का सूची आ जाएगा। 
dakhil kharij apply online
dakhil kharij apply online
  • अब आपको व्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन की पूरी स्थिति को देख सकते हैं।
dakhil kharij online apply
dakhil kharij online apply
  • आप ने इन प्रक्रिया की मदद से अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर लिया है। 

Dakhil Kharij Online Apply More Links.

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now
Home Page Bhumi Jankari Bihar
Official Website Click Here

Dakhil Kharij Online Apply FAQS.

दाखिल खारिज क्‍या है?

दाखिल खारिज जमीन का एक महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज है। इसमे जमीनदार के पूरी मालिकाना हक के बारे में सभी जानकारी मोजूद होती है।

दखिल खरिज की प्रक्रिया क्या है?

दाखिल खरिज भूमि की एक कानूनी प्रक्रिया है, इसके माध्‍यम से भूमि के स्वामित्व को परिवर्तित किया जाता है। यदि आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो इसके लिए आप को बिहार सरकार के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।

निष्‍कर्ष: आशा करता हूँ कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Dakhil Kharij Online Apply के बारे में सभी जानकारी विस्तार पूर्वक मिल गई होगी। यदि आपके पास Dakhil Kharij से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर करें। आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ताकि उसे भी Dakhil Kharij Online Apply से संबंधित सभी जानकारी मिल सके धन्यवाद!

Leave a Comment

Join WhatsApp