Bihar Bhumi Parimarjan Online Status Check 2025

Bihar Bhumi Parimarjan Online Status Check 2025: आप भी अपने भूमि/जमीन के दस्‍तावेज में हुई किसी प्रकार की त्रुटियों को सुधार करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए बिहार सरकार एवं राजस्‍व भूमि सुधार विभाग ने परिमार्जन की प्रक्रिया को चालू किया हैं। इस प्रक्रिया के जरिए दाखिल-खारिज, जमाबंदी, नाम-पते में सुधार, खसरा, रकबा, लगान आदि जैसे सभी को सुधार करवा सकते हैं।

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now

आप भी अपने परिमार्जन की आवेदन की स्थिति को चेक करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आप को इसके बारें में संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है। आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

Bihar Bhumi Parimarjan Online Status Check Short Details.

Types of Article  परिमार्जन स्टेटस चेक के संबंध में
Article Name (आर्टिकल का नाम) बिहार भूमि परिमार्जन ऑनलाइन स्‍टेटस चेक । Bihar Bhumi Parimarjan Online Status Check 
Application Process (आवेदन करने की प्रक्रिया) ऑनलाइन । Online
Portal Name (पोर्टल का नाम) Bhumi Bhumi
Related Department  राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा
Start From Bihar Government (बिहार सरकार)
Portal Benefits  ऑनलइन घर बैठे सुविधा
Official Website Click Here
Email-Id emutationbihar@gmail.com
Toll-free Number 18003456215
Department Address epartment of Revenue and Land Reforms, Government of Bihar Old Secretariat, Bailey Road, Patna – 8000015

Bihar Bhumi Parimarjan क्‍या हैं?

भूमि में हुई किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधार करने के लिए बिहार सरकार एवं राजस्व भूमि सुधार विभाग के तरफ से परिमार्जन की प्रक्रिया को चालू किया है। परिमार्जन का अर्थ (parimarjan ka arth) “सुधार” करना होता है। परिमार्जन प्रक्रिया की मदद से आप अपने जमीन में हुई किसी भी प्रकार के दस्तावेजों के गलतियां को सुधार कर सकते हैं।

पहले के समय में जमीन से जुड़ी सभी कामों को ऑफलाइन किया जाता था। इसके बाद जब से ऑनलाइन जमीन के रिकॉर्ड को दर्ज किया जाने लगा तो उसे क्रम में अनेक प्रकार की दस्‍तावेज त्रुटि जैसे जमाबंदी अथवा रसीद में खरीदार, विक्रेता खाता, रकबा, खसरा आदि गलतियॉं हुई। इन सभी त्रुटियों को बिहार परिमार्जन पोर्टल की मदद से सही किया जाता हैं। 

Bihar Bhumi Parimarjan Plus Portal क्‍या हैं?

समय के साथ बढ़ते कामों को सही तरीके एवं सुरक्षित रुप से करने के लिए बिहार सरकार एवं राजस्‍व भूमि सुधार विभाग ने परिमार्जन प्लस पोर्टल (Parimarjan Plus Portal) को लॉच किया हैं। इस पोर्टल की मदद से जमीन से जुड़े दस्तावेज़ों में हुइ त्रुटियों को सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता हैं। 

Join Telegram Join Now

बिहार के जमीनदार अपनी जमीन में हुई त्रुटियों जैसे दाखिल-खारिज, जमाबंदी, नाम-पते में सुधार, खसरा, रकबा, लगान आदि को बहुत ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से परिमार्जन प्लस पोर्टल द्वारा सुधार करवा/कर सकते हैं। बिहार सरकार एवं राजस्‍व भूमि सुधार विभाग के इस पोर्टल (bihar bhumi parimarjan portal) को उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्‍क नही लिया जाता हैं।

Bihar Bhumi Parimarjan Online Status Check Helpline Number.

बिहार सरकार एवं भूमि राजस्‍व सुधार विभाग की तरफ से आम व्‍यक्ति को भूमि से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी को घर बैठे प्राप्‍त करने के लिए एक हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए है। इस हेल्‍पलाइन नंबर की मदद से आप बिहार भूमि परिमार्जन स्‍टेटस (bihar bhumi parimarjan status) चेंक करने की प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी भी प्राप्‍त कर सकते हैं। 

Bihar Bhumi Helpline Number 1800-3456-215
Bihar Bhumi Email Id emutationbihar@gmail.com
Bihar Bhumi Office Address पुराना सचिवालय, बेली रोड, पटना – 8000015

Bihar Bhumi Parimarjan करने में लगने वाली दस्‍तावेज।

प्यारे दोस्तों यदि आपके जमीन में भी किसी प्रकार की त्रुटि है और आप उन त्रुटि को परिमार्जन की मदद से सुधार करवाना चाहते है, तो नीचे दिए गए दस्‍तावेजों की आवश्‍यकता होगी, आप इसे ध्‍यान में रखे।

Bihar Bhumi Parimarjan important document
Bihar Bhumi Parimarjan important document
  • परिमार्जन के लिए आवेदन पत्र (Parimarjan Application)
  • ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए दिया गया दस्‍तावेज
  • म्यूटेशन याचिका में पारित आदेश की फोटो कॉपी
  • सुधार पत्र की लिए दिया गया स्व-सत्यापित की कॉपी
  • भू-राजस्व के द्वारा मिलगा/ लिया गया रसीद की स्व-सत्यापित कॉपी
  • खतियान की स्व-सत्यापित कॉपी
  • निर्धारित प्रपत्र में स्व-घोषणा (Self Declaration)

Bihar Bhumi Parimarjan Online Status Check कैसे करें.

यदि आप अपने जमीन में हुई त्रुटियों को सुधार करने के लिए ऑनलाइन परिमार्जन आवेदन किया हैं, तो आप अपने परिमार्जन प्लस आवेदन की स्थिति को नीचे दिए गए स्‍टेप की मदद से घर बैठे बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं। कृप्‍या आप इन सभी स्‍टेप को ध्‍यान से पढ़ें। 

  • आप को सबसे पहले बिहार सरकार के राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारी वेबसाइट @biharbhumi.bihar.gov.in पर आना हैं।
  • इस लिंक की मदद से आप अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएगें।
Bihar Bhumi Home Page
Bihar Bhumi Home Page
  • होम पेज पर आप को बहुत सारे ऑप्‍संस मिलेगा।
Bihar Bhumi Home Page Options
Bihar Bhumi Home Page Options
  • इन सभी ऑप्‍संस में परिमार्जन के तीन ऑप्‍सन परिमार्जन, परिमार्जन प्‍लस, परिमार्जन प्लस आवेदन स्थिति देखें मिलेगा।
Bihar Bhumi parimarjan website
Bihar Bhumi parimarjan website
  • इन तीनों Options में से दो ऑप्‍सन की मदद से आप परिमार्जन की स्थिति को चेक कर सकते हैं। 
    • परिमार्जन
    • परिमार्जन प्लस आवेदन स्थिति देखें
  • आप को इस आर्टिकल में दोनों ऑप्‍सन की मदद से आवेदन का स्‍टेटस चेक करना बताएगें। 
  • पहले विकल्‍पर में आप को परिमार्जन वाले पर क्लिक करना हैं। 
  • परिमार्जन वाले Option पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक नया पेज ऑपेन होगा।
parimarjan status check
parimarjan status check
  • इस पेज में आप को Post Your Application, Track Your Application, Instructions, Application Format का विकल्‍प मिलेगा। 
  • जिसमें आप को Track Your Application वाले पर क्लिक करना होगा।
parimarjan status check track option
parimarjan status check track option
  • अब फिर से आप के सामने एक नया पेज ऑपेन होगा। जिसमें आप को Enter Your Application Id डालकर Track Status वाले बटन पर क्लिक करना हैं। 
parimarjan track status
parimarjan track status
  • Track Status वाले ऑप्‍सन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने आप के आवेदन का पूरा विवरण आ जाएगा। 
parimarjan status check final
parimarjan status check final
  • इसके साथ ही आप इसे प्रिंट भी कर सकते है, इसके लिए आप print acknowledgement वाले बटन पर क्लिक करें।
  • आप इन सभी स्‍टेप को फॉलो को पूरा करने के बाद पहली विकल्‍प की मदद से परिमार्जन की स्थिति को चेक कर सकते हैं।

Bihar Bhumi Parimarjan Online Status Check नए पोर्टल से कैसे करें।

बिहार सरकार एवं राजस्‍व भूमि सुधार विभाग ने जमीन में हुई त्रुटियों को सुधार करने के लिए परिमार्जन प्‍लास वेबसाइट को लॉच किया है। इस वेबसाइट की मदद से राज्‍य के आम नागरिक घर बैठे परिमार्जन के लिए आवेदन एवं परिमार्जन की स्थिति को चेंक कर सकते है। नीचे इन स्‍टेप की मदद से आप परिमार्जन की आवेदन स्थिति को चेंक कर पाएगें। 

  • आप को सबसे पहले बिहार भूमि के अधिकारी बेवसाइट @biharbhumi bihar gov in पर चले आना है। 
  • अधिकारी बेवसाइट पर आने के बाद आप को नीचे स्‍क्रोल करना है, जहॉ आप को “परिमार्जन प्लस आवेदन स्थिति देखें” का एक विकल्‍प मिलेगा। जिस पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आप के सामने एक नया पेज ऑपेन हो के आ जाएगा।
Bihar Bhumi Parimarjan Online Status Check new portal
Bihar Bhumi Parimarjan Online Status Check new portal
  • अब आप को दो ऑप्‍सन मिलेगा। आप अपने अनुसार सलेक्‍ट कर ले।
    • डिजीटल जमाबंदी में सुधार 
    • कम्प्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजीटाईजेसन
  • अब आप को जिला, चयन करे, अचंल, आवेदन संख्या तीनो भर के सुरक्षा कोड डाल कर सर्च वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आप के सामने परिमार्जन आवेदन की पूरी स्थिति आ जाएगी।

ParimarjanPlus Affidavit Form (शपथ पत्र कैसे प्राप्‍त करें)

यदि आप के भी जमीन में किसी प्रकार का कोई त्रुटि है और आप उसे परिमार्जन की मदद से सही/ठीक करना चाहते है, तो इसके लिए आप को शपथ पत्र की आवश्‍कता होगी। इन शपथ पत्र के माध्‍यम से ही आप के द्वारा परिमार्जन किए गए आवेदन की सत्‍यापन किया जाएगा। शपथ पत्र प्राप्‍त करने की लिए आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप को बिहारा भूमि के अधिकारी बेवसाइट पर आना है।
  • इसके बाद आप को परिमार्जन प्‍लस (ParimarjanPlus) वाले विकल्‍प पर क्लिक करना है।
  • ParimarjanPlus क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर चले आएगें। इस पेज के टॉप में Post Application, Track Application, User Manual, Affidavit का ऑप्‍सन मिलेगा।
  • आप को Affidavit वाले ऑप्‍सन पर क्किल करना है।
  • अब आप को शपथ पत्र फॉर्म का PDF मिल जाएगा।

Bihar Bhumi Parimarjan Online Status Check Links.

Join Telegram Join Now
Join WhatsApp Join Now
Home Page Bhumi Jankari Bihar
Official Website Click Here

Bihar Bhumi Parimarjan Online Status Check FAQs.

परिमार्जन का क्या मतलब होता है?

परिमार्जन का मतलब सुधार करना, सही करना होता हैं। यदि किसी जमीन के कवाला रखवा जमाबंदी में त्रुटि हो जाती है तो परिमार्जन की मदद से सही किया जाता है।

परिमार्जन कितने दिन में हो जाता है?

परिमार्जन आवेदन करने के बाद लगभग एक से डेढ़ माह का समय लगता है। इन समय में आप के आवेदन के मामले का निष्‍पादन किया जाता हैं। 

जमीन कैसे ऑनलाइन देखा जा सकता है?

जमीन की जानकारी ऑनलाइन देखने के लिए भूमि जानकारी के अधिकारी वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आप जमीन के बारे में बहुत सी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं।

जमीन का परिमार्जन कैसे करें?

जमीन का परिमार्जन करने के लिए भूमि जानकारी (Bhumi Jankari) के अधिकारी वेबसाइट पर जाकर परिमार्जन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने जमीन का परिमार्जन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

परिमार्जन प्‍लस पोर्टल क्‍या हैं?

बिहार सरकार एवं राजस्व भूमि सुधार विभाग के तरफ से भूमि के संबंधित कामों को ऑनलाइन के माध्यम से करने के लिए परिमार्जन प्लस पोर्टल को लांच किया गया।

भूमि में परिमार्जन क्या है?

बिहार सरकार एवं राजस्व भूमि सुधार विभाग के तरफ से भूमि में हुई त्रुटियों को सुधार करने के लिए चालू की गई एक पहल है। परिमार्जन प्रक्रिया के द्वारा भूमि के दस्तावेजों में हुई त्रुटि को सुधार किया जाता है।

बिहार में परिमार्जन में कितना समय लगता है?

बिहार में परिमार्जन आवेदन ऑनलाइन करने के बाद एक से डेट महीने का समय पूरी प्रक्रिया होने में लगती है।

जमीन के सर्वे के लिए कोन सा बेवसाइट है।

यदि आप अपने जमीन के सर्वे से जुरी जानकारी को प्राप्‍त करना चाहते है, तो इसके लिए आप https://dlrs.bihar.gov.in/ के अधिकारी बेवसाइट पर चले आना है।

निष्‍कर्ष: आशा करता हूँ कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार भूमि परिमार्जन स्टेटस (Bihar Bhumi Parimarjan Online Status Check) के बारे में सभी जानकारी विस्तार पूर्वक मिल गई होगी। यदि आपके पास परिमार्जन से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर करें। आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ताकि उसे भी परिमार्जन से संबंधित सभी जानकारी मिल सके धन्यवाद!

Leave a Comment

Join WhatsApp